लगातार सुर्खियों में बने रहनेवाले हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने धूमधाम विवाह करने के बाद इसी वर्ष जुलाई महीने में तलाक ले लिया। इन दोनों का चार साल का बेटा अगस्त्य माता-पिता के तलाक के बाद अपनी मां के साथ सर्बिया चला गया था। लेकिन इस बीच यह खबर सामने आई कि सोमवार को मुंबई लौटीं नताशा बेटे अगस्त्य को उसके पिता हार्दिक के घर छोड़ गर्इं। हार्दिक के भाई क्रुणाल पांड्या की पत्नी पंखुड़ी शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अगस्त्य और अपने बेटे कविर के साथ नजर आ रही हैं। वीडियो में पंखुड़ी दोनों बच्चों के साथ एक मनमोहक पल साझा करती नजर आर्इं। हार्दिक और नताशा दोनों ने अपने तलाक के पैâसले को सोशल मीडिया पर सार्वजनिक किया और तब से अपने अलग-अलग रास्ते पर चले गए हैं। इससे पहले अगस्त में, एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि हार्दिक के साथ नताशा तालमेल नहीं बिठा पा रहीं थीं क्योंकि हार्दिक के भीतर अचानक काफी एटिट्यूड आ गया था।