मुख्यपृष्ठखेलफैंस के निशाने पर नताशा

फैंस के निशाने पर नताशा

इस समय सोशल मीडया पर सबसे ज्यादा भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की खबर सुर्खियों में बनी हुई है। जब से दोनों के तलाक की खबर सोशल मीडिया पर आई है, पैंâस धनश्री वर्मा को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। धनश्री वर्मा के साथ-साथ पैंâस नताशा स्टेनकोविक को भी अपना निशाना बनाए हुए हैं। नताशा की सोशल मीडिया पोस्ट पर धनश्री वर्मा से जुड़े कई कमेंट देखने को मिल रहे हैं। नताशा और हार्दिक पांड्या के तलाक के बाद से धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर आने लगी थीं। वहीं अब जब लग रहा है कि चहल और धनश्री का रिश्ता टूटने वाला है तो पैंâस नताशा को ट्रोल कर रहे हैं। पैंâस का कहना है कि जैसे नताशा ने हार्दिक पांड्या को धोखा दिया, वैसे ही चहल को धनश्री धोखा दे रही हैं। एक पैâन ने नताशा स्टेनकोविक के एक वीडियो पर कमेंट कर लिखा कि धनश्री वर्मा और नताशा एक जैसी हैं। वहीं एक अन्य पैâन ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा कि धनश्री वर्मा नताशा के रास्ते पर चल रही हैं, पहले नताशा ने तलाक दिया अब धनश्री वर्मा तलाक दे रही हैं।

अन्य समाचार