मुख्यपृष्ठखेलनेशनल क्रश!

नेशनल क्रश!

हमेशा एथलेटिक और कैजुअल में नजर आनेवाली पेरिस ओलिंपिक में दो ब्रॉन्ज मेडल जीतनेवाली मनु भाकर जब अमिताभ बच्चन के शो ‘केबीसी-१६’ के स्पेशल एपिसोड के लिए साड़ी पहनकर पहुंची तो उनके इस एथनि‍क अंदाज को देखते ही सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई। साड़ी में बलां की खूबसूरत नजर आ रहीं २२ वर्षीया मनु को लोगों ने नेशनल क्रश घोषि‍त कर दिया है। मनु इस आइवरी प्रिâल साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। मनु ने अपने इस साड़ी लुक को बहुत ही मिन‍िमम रखा। साड़ी के साथ जहां मनु ने गले में कुछ नहीं पहना, वहीं कानों में बहुत ही छोटे स्‍टड्स और बालों को एक बन में बांधकर गजरा बांधे नजर आर्इं। बता दें कि पेरिस ओलिंपिक में दो ब्रॉन्ज मेडल जीतनेवाली मनु भाकर और पहलवान अमन सेहरावत जल्द ही केबीसी-१६ के स्‍पेशल एपिसोड में नजर आनेवाले हैं।

अन्य समाचार