राधेश्याम सिंह / वसई
वसई-विरार शहर महानगरपालिका ने करोड़ों रुपए की लागत से विरार-पूर्व के फूलपाड़ा में एक राष्ट्रीय मानक स्विमिंग पूल (स्विमिंग पूल) का निर्माण किया है। वर्तमान में सैकड़ों तैराक इस स्विमिंग पूल का लाभ उठा रहे हैं, लेकिन वर्तमान में इस स्वीमिंग पूल के सामने एक्सपायर्ड कबाड़ वाले कचरा ट्रकों के खड़े होने से स्वीमिंग पूल में आने वाले नागरिकों को इससे भारी दुर्गंध का सामना करना पड़ता है। नागरिकों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सड़े-गले और क्षतिग्रस्त वाहनों को तत्काल हटाने की मांग की है।
विरार फूलपाड़ा में राष्ट्रीय स्तर का स्विमिंग पूल मनपा द्वारा करोड़ों रुपए खर्च करके बनाया गया है। इस वॉटर स्विमिंग पूल में कई तैराक तैराकी का अभ्यास करने आते हैं। तैराकी के शौकीन नागरिक भी यहां आते हैं, लेकिन वर्तमान में इस स्वीमिंग पूल के सामने महानगर का कचरा ले जाने वाली गाड़ियाँ खड़ी रहती हैं।
जो गाड़ियां खड़ी रहती हैं, उसमें से ज्यादा करके ये गाड़ियां गंदी और सड़-गल चुकी हैं, इसलिए इनसे भयंकर दुर्गंध फैल रही है। वहां पर आने-जाने वाले नागरिकों को भयंकर दुर्गंध झेलना पड़ रहा है। इस गंदगी को लेकर नागरिक नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं कि गंदगी और दुर्गंध के कारण हम यहां तैराकी के लिए क्यों आएं? यह सवाल नागरिकों ने उठाया है। एक तैराकी ने बताया कि मैं कई सालों से इस स्विमिंग पूल में आ रहा हूं। कोरोना के बाद मनपा द्वारा इस स्विमिंग पूल के सामने कबाड़ गाड़ियां खड़ी कर देने से भारी दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा है। नागरिक राजेश किनी ने कहा कि मनपा को यहां कूड़ा साफ करना चाहिए और इन कबाड़ गाड़ियों को तुरंत हटाना चाहिए। कचरे के कारण वाटर स्वीमिंग पूल में तैरने आने वाले नागरिकों के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ती है। कूड़े के कारण क्षेत्र में बीमारी फैलने की आशंका है। स्थानीय नागरिक राजेंद्र जाधव ने मांग की है कि मनपा को तुरंत इस पर संज्ञान लेना चाहिए और उचित कार्रवाई करनी चाहिए।
स्वास्थ्य विभाग और परिवहन विभाग एक-दूसरे की बता रहे हैं गलती
इस संबंध में जब स्वास्थ्य विभाग से संपर्क किया गया तो वहां के अधिकारी ने कहा कि उनके हाथ में कुछ नहीं है। इन गाड़ियों को स्क्रैप कर दिया गया है और इन्हें नीलाम किया जाएगा। उन्होंने कहा गाड़ियां खराब हो गई थीं, इसलिए उन गाड़ियों को स्थानांतरित करने का काम परिवहन विभाग का था। बारिश के पानी के कारण वे गाड़ियां सड़ रही हैं।
जब हमने इस संबंध में परिवहन विभाग से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि उक्त गाड़ियां अभी तक हमें हस्तांतरित नहीं की गई हैं, इसलिए हम इस संबंध में आगे की कार्रवाई करने में असमर्थ हैं। फिलहाल, जो भी हो दुर्गंध के कारण वहां पर स्विमिंग करने आने वाले पूल में तैरने आने वाले नागरिकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।