सामना संवाददाता / ठाणे
मणिपुर में दो महिलाओं के साथ सामूहिक बलात्कार और उन्हें नग्न कर जुलूस निकालने के विरुद्ध राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने महात्मा गांधी के पुतले के सामने मूक धरना प्रदर्शन किया। मणिपुर में कुकी तथा मैतई समुदाय के बीच खूनी संघर्ष चल रहा है। कुकी आदिवासी समाज की दो महिलाओं के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया और उन्हें नंगा कर उनका जुलूस निकाला गया। शर्म से सिर झुका देने वाली इस असहनीय घटना पर भी पीएम मोदी चुप हैं। विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉ. जितेंद्र आव्हाड के आदेशानुसार, ठाणे-पालघर विभागीय अध्यक्षा ऋताताई आव्हाड के मार्गदर्शन में तथा जिला अध्यक्ष सुहास देसाई, महिला अध्यक्षा सुजाताताई घाग, ठाणे शहर कार्याध्यक्ष सुरेखाताई पाटील के नेतृत्व में सभी महिलाओं ने मुंह पर काला कपड़ा बांधकर यह प्रदर्शन किया। इस अवसर पर अर्बन सेल अध्यक्षा रचना वैद्य, युवती अध्यक्षा पल्लवी जगताप, विद्यार्थी सेल अध्यक्ष प्रफुल्ल कांबले, सामाजिक न्याय विभाग अध्यक्ष कैलास हावले, हाॅकर्स सेल अध्यक्ष सचिन पंधारे, असंघटीत कामगार सेल राजू चापले, प्रियांका सोनार, मेहरबानो पटेल, शशी पुजारी, कांता गजमल, माधुरी सोनार, अनिता मोटे, हाजी बेगम शेख, ज्योती निंबर्गी, रेश्मा भानुशाली, मल्लिका पिल्ले, वनिता भोर, रेश्मा सय्यद, बालिका खैरे, कमरजा मुलानी, सुजाता गवळी, प्रियांका रोकडे, शितल कुडाळकर, लक्ष्मी पवार, रेणू अलगुडे, विजया दामले, शुभांगी कोलपकर, शैलेजा पवार, वंदना हंडोरे, आरती धारकर, लता धारकर, विमल लोध, करिश्मा लोध, माधुरी मिसाल, रंजना पावडे तथा सुजाता कदम सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता तथा महिलाएं मौजूद रहीं।