मुख्यपृष्ठनए समाचारमुंबई में राष्ट्रवादी ताकतवर नहीं... मनपा चुनाव एक साथ ही ल़़ड़ेंगे!

मुंबई में राष्ट्रवादी ताकतवर नहीं… मनपा चुनाव एक साथ ही ल़़ड़ेंगे!

  • उद्धव ठाकरे से अजीत पवार का अनुरोध

सामना संवाददाता / मुंबई
मुंबई में राष्ट्रवादी कांग्रेस ताकतवर नहीं है। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) और पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे के प्रति मुंबईकरों में बहुत सहानुभूति है। इसलिए मुंबई महानगरपालिका चुनाव में का एक साथ सामना करेंगे। विरोधी पक्षनेता अजीत पवार ने कहा कि इस तरह का अनुरोध उन्होंने शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे से किया है।
अजीत पवार ने कल मीडिया से संवाद साधा। मीडिया ने उनसे पूछा कि क्या महाविकास आघाड़ी मुंबई महानगरपालिका चुनाव एक साथ लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि मुंबई शहर में राकांपा की ज्यादा ताकत नहीं है। हमारे कुछ ही विधायक और नगरसेवक चुने जाते हैं। सर्वेक्षण में भी यह भविष्यवाणी की गई है कि शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी को महानगरपालिका चुनाव में सबसे अधिक सीटें मिलेंगी। इसलिए यह लगभग स्पष्ट है कि राकांपा मनपा चुनाव में उद्धव ठाकरे के नेतृत्ववाली शिवसेना के साथ गठबंधन करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि राकांपा के साथ गठबंधन करते हैं तो इसका लाभ शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी को भी मिलने की संभावना है। इस दौरान अजीत पवार ने वंचित बहुजन आघाड़ी के अध्यक्ष एड. प्रकाश आंबेडकर के दिए गए वक्तव्य पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि महाविकास आघाड़ी के बारे में प्रकाश आंबेडकर के कुछ ऐसे ही विचार होते हैं। उन्होंने कहा कि यह उनका अधिकार है कि वे क्या करें और यह हमारा काम है कि हम प्रयास करते रहें। प्रकाश आंबेडकर ने कहा था कि महाविकास आघाड़ी लंबे समय तक नहीं चलेगी।

अन्य समाचार