मुख्यपृष्ठनए समाचारनई मुंबई परिवहन विभाग ने किया स्वास्थ्य और नेत्र जांच शिविर का...

नई मुंबई परिवहन विभाग ने किया स्वास्थ्य और नेत्र जांच शिविर का आयोजन…

नई मुंबई स्थित उप प्रादेशिक परिवहन विभाग ने रास्ता सुरक्षा अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य और नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया है। यह शिविर तीन दिनों के लिए आयोजित किया गया है। इस बीच परिवहन विभाग ने लोगों से शिविर में मौजूद सुविधाओं का लाभ उठाने की अपील की है। इस शिविर में नेत्रों की जांच के पश्चात आवश्यकता पड़ने पर मुफ्त में चश्मा दिलाया जाएगा। यदि किसी व्यक्ति में मोतियाबिंद की बीमारी पाई जाएगी तो एनजीओ की मदद से उसका ऑपरेशन भी करवाया जाएगा। इस शिविर में कई विशेषज्ञ चिकित्सकों ने सहभाग लिया है, जो लोगों को सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। परिवहन विभाग ने कहा कि कई बार नेत्रों में समस्या होने के बावजूद लोग सड़क पर वाहन चलाते हैं और उसके पश्चात नेत्र खराबी के चलते दुर्घटनाएं हो जाती हैं। ऐसे लोगों को उचित इलाज दिलाकर दुर्घटनाओं में कमी लाने का प्रयास किया जा रहा है, जो व्यक्ति सड़क पर वाहन चला रहा है उसका पूरी तरह से स्वस्थ्य होना अत्यंत आवश्यक है। इसी के साथ परिवहन विभाग की तरफ से लोगों को सड़क सुरक्षा के निर्देशों वाली पुस्तक का वितरण भी किया जा रहा है।

अन्य समाचार