मुख्यपृष्ठग्लैमरनवजोत ने उगला जहर

नवजोत ने उगला जहर

पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू क्रिकेट से संन्यास के बाद खुद को कॉमेंट्री के साथ जोड़ा था लेकिन साल २०१४ के बाद इन्होंने राजनीति की वजह से कॉमेंट्री से भी अपनी दूरी बना ली। लेकिन साल २०२४ में इन्होंने एक बार फिर से कॉमेंट्री के पैनल में वापसी की और आते ही ये छा गए। कॉमेंट्री के दौरान आज भी सिद्धू की बातों में वही धार दिखाई दे रही है, जो पहले दिखाई देती थी। कॉमेंट्री के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू ने बीते दिन खेले गए मैच में महेंद्र सिंह धोनी को हार का जिम्मेदार ठहराया है और इसके बाद सोशल मीडिया पर तेजी के साथ उनका स्टेटमेंट वायरल होने लगा है। पूर्व भारतीय खिलाड़ी नवजोत सिंह सिद्धू ने बीते दिन यानी कि २४ अप्रैल को चेन्नई के चेपॉक मैदान में खेले गए सीएसके वर्सेज एलएसजी के मैच में चेन्नई की टीम को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में मिली हार के बाद की क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को खराब कप्तानी करने की वजह से ट्रोल किया। लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू ने सबसे अलग होकर पूर्व कप्तान एमएस धोनी की आलोचना की है और उन्होंने कहा है कि ऋतुराज गायकवाड़ को हार का जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता।

अन्य समाचार