मुख्यपृष्ठग्लैमरओटीटी पर `हड्डी', ट्रांसजेंडर के किरदार में नवाजुद्दीन सिद्दीकी 

ओटीटी पर `हड्डी’, ट्रांसजेंडर के किरदार में नवाजुद्दीन सिद्दीकी 

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म हड्डी पिछले काफी समय से चर्चा में थी। एक्टर इस मूवी में ट्रांसजेंडर के किरदार में दिखाई देनेवाले हैं। फिल्म से अब तक नवाज के लुक के कई पोस्टर रिलीज हो चुके थे। वहीं सोमवार को अनुराग कश्यप ने एक नया पोस्ट शेयर किया और बताया कि फिल्म ओटीटी पर रिलीज होगी। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म `हड्डी’ सिनेमाघरों में नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म जी ५ पर रिलीज होगी। डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर फिल्म `हड्डी’ का नया पोस्टर जारी किया और कैप्शन में लिखा, `इसके लिए बहुत उत्साहित हूं। हड्डी जल्द ही जी ५ पर आ रही है।’ नए पोस्टर की बात करें तो नवाजुद्दीन ट्रांसजेंडर के किरदार में साड़ी पहने एक चेयर पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। उनके पीछे और भी बहुत से ट्रांसजेंडर नजर आ रहे हैं। बता दें, नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिल्म `हड्डी’ में एक ट्रांसजेंडर का किरदार निभा रहे हैं।

अन्य समाचार