मुख्यपृष्ठनए समाचारछत्तीसगढ़ में नक्सलियों का पलटवार ...विस्फोट में ९ जवान शहीद!

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का पलटवार …विस्फोट में ९ जवान शहीद!

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने पलटवार करते हुए बड़ा विस्फोट किया है। नक्सलियों ने सुरक्षाबलों की गाड़ी को निशाना बनाया, जिसमें ९ जवान शहीद हो गए हैं। सुरक्षाबलों को एक गाड़ी लेकर जा रही थी, जिसे नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट कर उड़ा दिया। नक्सलियों के हमले के बाद जवानों ने पूरे इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान जारी है। यह हमला नक्सलियों द्वारा तब किया गया जब दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर की संयुक्त ऑपरेशन पार्टी ऑपरेशन करके लौट रही थी। नक्सली पहले से ही घात लगा कर बैठे थे।
बता दें कि पिछले कुछ सालों में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन तेज हुआ है, जिससे वे बौखलाए हुए हैं। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि जब-जब नक्सलियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन किए जाते हैं, तो वह इस तरह की कायराना हरकत करते हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार जो कदम उठा रही है, उसे और तेज करेगी। यह हमला कुटरू इलाके में हुआ है। कुटरू, अबूझमाड़ के पास है, जहां पिछले हफ्ते मुठभेड़ हुई थी। इसमें पांच माओवादियों को मार गिराया गया था और एक डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के जवान की भी माओवादियों ने हत्या कर दी थी।
बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज ने पहले कहा था, ‘अबूझमाड़ में माओवादियों की मौजूदगी पर कार्रवाई करते हुए नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, कोंडागांव और स्पेशल टास्क फोर्स की डीआरजी टीमों ने एक संयुक्त अभियान चलाया।’

अन्य समाचार