मुख्यपृष्ठनए समाचारनायब सैनी बने नए सीएम! ...अनिल विज हुए नाराज

नायब सैनी बने नए सीएम! …अनिल विज हुए नाराज

सामना संवाददाता / हरियाणा
हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे के बाद नए सीएम नायब सिंह सैनी ने कल शपथ ले ली है। राज्यपाल बंडारू दत्तारेय ने उन्हें सीएम पद की शपथ दिलाई। नायब सैनी २०१४ में पहली बार विधायक बने थे। २०२३ में उन्होंने हरियाणा बीजेपी की कमान संभाली थी। हालांकि, नायब को सीएम बनाए जाने से अनिल विज नाराज हैं और उन्होंने डिप्टी सीएम पद ग्रहण करने से मना कर दिया है।
उधर हरियाणा में नायब सिंह सैनी को सीएम बनाए जाने से नाराज अनिल विज ने डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने से इनकार कर दिया। पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने खुद इसकी पुष्टि की है। खट्टर ने बताया कि शपथ लेने वालों में अनिल विज का नाम शामिल था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया इसीलिए उन पर दबाव नहीं बनाया गया। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने अपनी वैâबिनेट समेत सामूहिक इस्तीफा सौंप दिया था। इसके बाद विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी, इसमें नायब सैनी को नेता चुना गया। इसके बाद ही अनिल विज की नाराजगी सामने आ गई थी। वे बैठक से भी नाराज होकर निकल गए थे और अंबाला स्थित आवास पर पहुंच गए थे, जिन्हें मनाने के लिए सांसद संजय भाटिया को भेजा गया था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। माना जा रहा है कि अनिल विज अपने जूनियर नायब सिंह सैनी को सीएम बनाए जाने से नाराज हैं और उनके अधीन काम नहीं करना चाहते।

अन्य समाचार