मुख्यपृष्ठग्लैमरनयनतारा हाजिर हों

नयनतारा हाजिर हों

नयनतारा और धनुष के बीच छिड़ी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। नयनतारा के जीवन पर बन रही डॉक्यूमेंट्री ‘नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल’ में फिल्म ‘नानुम राउडी धान’ के तीन सेकंड के वीडियो को लेकर दोनों के बीच ऐसी जंग छिड़ी कि मामला अब हाई कोर्ट तक पहुंच गया है। धनुष की फिल्‍म कंपनी ने नयनतारा और उनके फिल्म निर्माता पति विग्नेश शिवन के खिलाफ केस दर्ज करवाया है, जिस पर हाई कोर्ट ने नयनतारा को जवाब देने के लिए कहा है। धनुष की ‘वंडरबार फिल्म्स प्रा.लि.’ ने नयनतारा, विग्नेश और उनकी ‘राउडी पिक्चर्स प्रा.लि.’ को नामजद किया है। हाई कोर्ट में दायर याचिका में कहा गया है कि आरोपियों ने नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री में धनुष की फिल्‍म ‘नानुम राउडी धान’ के कुछ सीन्‍स का बिना इजाजत इस्तेमाल किया है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि दोनों के बीच छिड़ी जंग कहां जाकर थमती है।

अन्य समाचार