सामना संवाददाता / सुलतानपुर
राणाप्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स व राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने शनिवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली।
प्राचार्य प्रो. दिनेश कुमार त्रिपाठी ने कॉलेज परिसर से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली सिविल लाइंस, हनुमान मंदिर चौराहा व एमजीएस चौराहा होते हुए कॉलेज पहुंची। रैली के साथ चल रहे एनसीसी समन्वयक डॉ. आलोक कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह ,एनएसएस कार्यक्रमाधिकारी डॉ. प्रभात श्रीवास्तव, वीरेंद्र कुमार गुप्त व डॉ. विभा सिंह ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।