मुख्यपृष्ठनए समाचारराकांपा अध्यक्ष जयंत पाटील का दावा... महायुति सरकार में है जबरदस्त घबराहट

राकांपा अध्यक्ष जयंत पाटील का दावा… महायुति सरकार में है जबरदस्त घबराहट

सामना संवाददाता / मुंबई

लोकसभा चुनाव में धूल चाटने के बाद महायुति सरकार में जबरदस्त घबराहट है। इसीलिए ही वे विधानसभा चुनाव अक्टूबर की बजाय १५ नवंबर के बाद कराने के बारे में सोच रहे हैं। योजनाओं का पैसा लोगों को देने के लिए इस तरह का हथकंडा यह सरकार अपना रही है, ताकि चुनाव में इसका लाभ मिल सके। लेकिन महाराष्ट्र की जनता समझदार है, वह किसी भी लालच में नहीं पड़ेगी। इस तरह का दावा राकांपा (शरदचंद्र पवार) के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील ने किया है।
मीडिया से बातचीत में बुधवार को जयंत पाटील ने कहा कि राकांपा नौ अगस्त को शिवनेरी किले पर जाकर छत्रपति शिवाजी महाराज का आशीर्वाद लेगी। उसके बाद महाराष्ट्र में शिव स्वराज्य यात्रा-२ शुरू की जाएगी। यह यात्रा जुन्नर से शुरू होगी। नौ अगस्त को अंग्रेजों को ‘चले जाओ’ का आह्वान किया गया था, साथ ही उसी दिन विश्व आदिवासी दिवस भी है। इसलिए यात्रा शुरू करने के लिए इस दिन को चुना गया। जयंत पाटील ने कहा कि इसके मुताबिक, नौ अगस्त को सुबह ९ बजे से इस यात्रा की शुरुआत होगी। इस बीच उन्होंने इस यात्रा का टीजर और लोगों में भी जारी किया। इस मौके पर जयंत पाटील के साथ सांसद अमोल कोल्हे, अनिल देशमुख, राजेश टोपे और सुनील भुसारे मौजूद थे।

अन्य समाचार

आया वसंत