मुख्यपृष्ठनए समाचारइजरायल को लेकर बैकफुट पर एनडीए! ...तेल अवीव को मदद देने पर...

इजरायल को लेकर बैकफुट पर एनडीए! …तेल अवीव को मदद देने पर भड़की जदयू

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
इजरायल को लेकर अब मोदी सरकार की साथी जेडीयू विपक्ष के साथ सुर मिलाने लगी है। तेल अवीव को मदद देने पर जेडीयू भड़क गई है। जेडीयू का कहना है कि भारत सरकार मासूम फिलिस्तीनियों की जान लेने वाले इजरायल को हथियारों की सप्लाई कर रही है जिसपर तुरंत रोक लगनी चाहिए। फिलिस्तीनियों के नरसंहार में भारत इजरायल का साथ नहीं दे सकता। जेडीयू के महासचिव केसी त्यागी ने कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी का समर्थन करते हुए कहा है कि केंद्र सरकार को इजरायल की मदद तत्काल बंद कर देनी चाहिए।
बता दें कि नई दिल्ली में अल गुद्स के महासचिव मोहम्मद मकराम बलावी ने एक बैठक का आयोजन किया था। इसमें जेडीयू के महासचिव केसी त्यागी और समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद जावेद अली खान भी शामिल हुए थे। त्यागी और खान के अलावा समाजवादी पार्टी के लोकसभा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी और पूर्व सांसद मोहम्मद अदीब, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह, पंकज पुष्कर, कांग्रेस प्रवक्ता मीम अफजल और पूर्व लोकसभा सांसद कुंवर दानिश अली ने भी बयान पर साइन किए। बयान में कहा गया, हम इजरायल द्वारा फिलिस्तीनियों पर हो रहे अत्याचार और नरसंहार की निंदा करते हैं। इस तरह का अत्याचार मानवता के खिलाफ है और अंतर्राष्ट्रीय कानूनों का भी उल्लंघन करता है। ऐसे में केंद्र सरकार से निवेदन है कि वह इजरायल को मिलने वाली हथियारों की सप्लाई पर रोक लगा दे। एक राष्ट्र के रूप में हम हमेशा ही मानवता की वकालत करते हैं और इस तरह से नरसंहार में शामिल नहीं हो सकते।
बता दें कि अक्टूबर में हमास ने इजरायल पर हमला करके करीब १,२०० लोगों को मार डाला था। उसके बाद से ही इजरायल गाजा में तबाही मचा रहा है। भारत का रुख इस मामले को लेकर काफी बैलेंसिंग रहा है। भारत ने हमास की भी निंदा की है और मानवाधिकारों का हवाला देते हुए गाजा में हो रहे नरसंहार की आलोचना भी की है। इजरायल और हमास के युद्ध को लेकर संयुक्त राष्ट्र महासभा में हुई वोटिंग से भारत ने खुद को अलग कर लिया था।

अन्य समाचार