मुख्यपृष्ठनए समाचारएनडीए का राज : धर्म की आड़ में हो रहे कांड! ...अयोध्या...

एनडीए का राज : धर्म की आड़ में हो रहे कांड! …अयोध्या में जमीनों की खुल्लमखुल्ला लूट

– उद्योगपति और धर्मगुरुओं के लिए बदले गए नियम
– कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप
सामना संवाददाता / लखनऊ
राम की भूमि अयोध्या में भी जमीनों की बेधड़क खरीद-फरोख्त शुरू है और सरकार भी जमीन के दलालों, उद्योगपतियों और फर्म के ठेकेदारों के लिए नियम बदल रही है तथा इस तरह सुरक्षा से खिलवाड़ कर रही है। दरअसल, कुछ महीने पहले उद्योगपति गौतम अडानी, योगगुरु रामदेव और धार्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर से जुड़ी इकाइयों ने अयोध्या में सेना के बफर जोन की जमीन को खरीदा। ये सारे मामले आरटीआई से प्राप्त जानकारी में सार्वजनिक हुए हैं, लेकिन अब उसके आगे की कहानी यह है कि जमीन के ये सभी टुकड़े, जिनकी रजिस्ट्रियां हुई हैं, उन्हें राज्य सरकार ने सेना बफर जोन के रूप में अधिसूचित किया था, क्योंकि यह जमीन सेना की फील्ड फायरिंग और तोपखाना अभ्यास के लिए आरक्षित सेना की जमीन के ठीक बगल में है। अब सरकार ने राज्यपाल की मदद से उन विशेष गांव को डीनोटिफाई कर दिया। आखिर, यह सब किसके लिए किया गया है। यह बताने की जरूरत नहीं है, सभी को सरकार और उद्योगपतियों सहित धर्म के नाम पर सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वालों के नाम पता चल गया होगा।
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देखिए धर्म और राष्ट्रवाद की आड़ में लोग क्या कांड कर रहे हैं। बता दें कि पैâजाबाद में एक छावनी और डोगरा रेजिमेंटल सेंटर के साथ-साथ एक आवास और पैदल सेना ब्रिगेड भी है। अयोध्या में राम मंदिर मूर्ति के अभिषेक से ठीक दो महीने पहले नवंबर २०२३, अडानी समूह की सहायक कंपनी होमक्वेस्ट इंप्रâास्पेस ने सरयू नदी के तट पर स्थित एक निर्जन क्षेत्र माझा जमथरा में १.४ हेक्टेयर से अधिक जमीन खरीदी। यह जगह मंदिर परिसर से मात्र ६ किमी पर है। अडानी समूह की सहायक कंपनी ने यह जमीन पूर्व भाजपा विधायक सी.पी. शुक्ला द्वारा स्थापित फर्म से खरीदी थी। शुक्ला ने इसको पिछले साल अयोध्या के एक निवासी से खरीदी थी। फरवरी २०२२ में श्रीश्री रविशंकर द्वारा स्थापित फाउंडेशन, ‘आर्ट ऑफ लिविंग’ ने माझा जमथरा के उसी क्षेत्र में ५.३१ हेक्टेयर से अधिक जमीन खरीदी। श्रीश्री की संस्था खुद को धर्मार्थ ट्रस्ट बताती है। जुलाई २०२३ में हरियाणा योग आयोग के अध्यक्ष जयदीप आर्य, जो योग गुरु और उद्यमी रामदेव के भारत स्वाभिमान ट्रस्ट से भी जुड़े हैं।

अन्य समाचार