हर कोई चाहता है कि उसका पार्टनर दुनिया में सबसे अलहदा हो। फिल्म ‘पुष्पा-२’ में श्रीवल्ली का किरदार निभानेवाली रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। अब ये दूसरी बात है कि उन्होंने अभी तक अपने रिश्ते को कन्फर्म नहीं किया है। हाल ही में एक इंटरव्यू में रश्मिका ने खुलासा करते हुए बताया कि उन्हें अपने पार्टनर में क्या क्वालिटी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘अपनी लाइफ के हर फेज में मुझे अपने साथी की जरूरत है। मुझे उस कंफर्ट, सिक्योरिटी और सहानुभूति की जरूरत है।’ रश्मिका ने कहा, ‘मैं किसी ऐसे इंसान के साथ रहना चाहती हूं जिसमें सिमिलर क्वालिटीज हों और अगर मेरे साथी के पास सेम अटैचमेंट स्टाइल नहीं है, तो हम साथ नहीं रह पाएंगे।’ रश्मिका के लिए प्यार का मतलब साथी के साथ एक स्ट्रॉन्ग बॉन्ड है। उन्होंने कहा कि प्यार वो है जहां लाइफ के अलग-अलग फेज में कोई न कोई आपके साथ होता है। ऐसा व्यक्ति जो चट्टान की तरह आपके साथ खड़ा रहे।