मुख्यपृष्ठखेलनीरज और साबले पेश करेंगे दावेदारी

नीरज और साबले पेश करेंगे दावेदारी

जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा और स्टीपलचेज एथलीट अविनाश साबले डायमंड लीग सीजन के फाइनल में उतरेंगे। पहली बार डायमंड लीग फाइनल दो दिन में होगा, जिसमें ओलिंपिक्स पदक विजेताओं समेत दुनिया के शीर्ष खिलाड़ी ३२ स्पर्धाओं में उतरेंगे। नेशनल रेकॉर्ड होल्डर ३,००० मीटर स्टीपलचेस खिलाड़ी साबले पेरिस ओलिंपिक्स में ११वें स्थान पर रहे थे। वह पहली बार डायमंड लीग सीजन के फाइनल में उतरेंगे। पेरिस में सिल्वर जीतनेवाले नीरज जीत के साथ सीजन का समापन करना चाहेंगे। डायमंड लीग फाइनल में पहली बार दो भारतीय खिलाड़ी भाग लेंगे। साबले डायमंड लीग तालिका में १४वें स्थान पर रहे जिनके तीन अंक हैं। २०२२ में नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग फाइनल्स को अपने नाम किया था।

अन्य समाचार