राष्ट्रीय खेल विधेयक पर चर्चा के दौरान खेल मंत्री मनसुख मांडविया से शीर्ष भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने पटियाला स्थित राष्ट्रीय खेल संस्थान में ‘मोंडोट्रैक’ जल्द से जल्द लगाने की मांग की। ‘मोंडोट्रैक’ का उपयोग ट्रैक स्पर्धाओं के लिए किया जा रहा है। ऐसा माना जाता है कि यह प्रदर्शन के स्तर को बढ़ाने के साथ चोट की संभावना को कम करता है। ऑनलाइन चर्चा में भाग लेनेवाले नीरज चोपड़ा ने कहा, स्टेडियमों का इस्तेमाल सिर्फ राष्ट्रीय शिविर और विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंटों के लिए ही नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘जब भारत २०३६ में ओलिंपिक की मेजबानी की आकांक्षा रखता है तो स्टेडियमों का उपयोग सिर्फ शिविरों और विश्व कप के लिए नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अगर देश को नई प्रतिभा चाहिए तो जमीनी स्तर पर अधिक सुविधाएं तैयार करने के साथ-साथ इन स्टेडियमों का अधिक उपयोग किया जाना चाहिए। हमें कोच की भूमिका को नहीं भूलना चाहिए।