पेरिस ओलिंपिक में सिल्वर और टोक्यो में गोल्ड जीतनेवाले नीरज चोपड़ा अभी भी ९० मीटर की थ्रो की तलाश में हैं। नीरज ने कई बार ८९ मीटर का मार्क पार किया है, मगर वह एक भी बार ९० मीटर तक भाला नहीं फेंक पाए हैं। नीरज ने डायमंड लीग के सिर्फ दो संस्करणों में हिस्सा लिया है। इस साल की शुरुआत में मई में, उन्होंने दोहा में ८८.८६ मीटर भाला फेंका और जैकब के बाद दूसरे स्थान पर रहे, जो भारतीय एथलीट से सिर्फ ०.०२ मीटर आगे थे। लुसाने में नीरज ने फिर से ८९.४९ मीटर भाला फेंककर दूसरा स्थान हासिल किया, जो उनके इस सीजन का सर्वश्रेष्ठ प्रयास था।