नीरज चोपड़ा के पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने से अधिक निराशा ९० मीटर का मार्क पार नहीं कर पाने को लेकर होगी। नीरज ने वहां ८९.४५ मीटर के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया, जबकि यह उनका बेस्ट नहीं था। उन्होंने स्टॉकहोम डायमंड लीग २०२२ में ८९.९४ मीटर का थ्रो किया था, जो अभी भी उनके करियर का बेस्ट थ्रो है। वह ९० मीटर का मार्क चूक जा रहे हैं, लेकिन दिग्गज पैरा-एथलीट देवेंद्र झाझरिया का मानना है कि वह न केवल ९० मीटर का थ्रो करेंगे, बल्कि ९३ से भी अधिक फेंक सकेंगे।
उनका मानना है कि स्टार भाला फेक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा के लिए ९० मीटर के अविश्वसनीय आंकड़े को पार करना समय की बात है। उन्होंने भविष्यवाणी की कि वह एक या दो साल में ९३ मीटर भाला फेंक सकते हैं। चोपड़ा ने इस महीने की शुरुआत में पेरिस ओलंपिक में ८९.४५ मीटर भाला फेंककर रजत पदक जीता था, जबकि स्वर्ण पदक पाकिस्तान के अरशद नदीम के नाम रहा, जिन्होंने ९२.९७ मीटर भाला फेंककर ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया था।