मुख्यपृष्ठनए समाचारनीट पेपर लीक केस मामला : एनडीए विधायक बेदीराम गिरफ्तार

नीट पेपर लीक केस मामला : एनडीए विधायक बेदीराम गिरफ्तार

०९ में से ८ मामले सिर्फ पेपर लीक से जुड़े हैं
०७ जगहों पर गुजरात में छापेमारी

सामना संवाददाता / लखनऊ
एसटीएफ ने नीट पेपर लीक मामले में विधायक बेदीराम को गिरफ्तार कर लिया है। हैरानी की बात तो यह है कि उन्हें गिरफ्तार करने के बाद कहां रखा गया है। इसकी भी किसी को खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि उन्हें किसी गोपनीय स्थान पर रखा गया है, जहां उनसे इस मामले में पूछताछ की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि सुभासपा विधायक बेदीराम के खिलाफ लखनऊ में कई मामले दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि रेलवे में टीटीई रहते हुए नीट भर्ती परीक्षा में पर्चा लीक होने के मामले में बेदीराम का नाम सामने आने के बाद यह कार्रवाई हुई है। इससे पहले २०१४ में तत्कालीन आईजी सुजीत पांडेय ने भी बेदीराम को नकल माफिया बताया था। उन्होंने लखनऊ में गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने की संस्तुति की थी। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। बाद में रेलवे ने उन्हें बर्खास्त कर दिया था।
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक बेदीराम ने जब फरवरी २०२२ में चुनाव लड़ने के लिए शपथ पत्र दाखिल किया था। उसमें भी खुलासा किया था कि उनके खिलाफ पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में करीब ८ केस दर्ज हैं, जबकि उन पर कुल ९ मामले दर्ज हैं। जिसमें से ८ मामले सिर्फ पेपर लीक मामले से जुड़े हैं। सीधे शब्दों में कहें तो पेपर लीक मामले में उनके खिलाफ कई एफआईआर भी दर्ज हो चुकी हैं।
विधायक बेदीराम के खिलाफ पहले भी कई कार्रवाई हो चुकी हैं। २०१४ में जब एसटीएफ ने गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की तो बेदीराम की लखनऊ और जौनपुर में करीब ८ प्रॉपर्टी कुर्क की गई थीं। पेपर लीक के करीब ८ मामलों में पुलिस ने चार्जशीट भी दायर कर दी है और कोर्ट में उनके खिलाफ आरोप भी तय हो चुके हैं।

झारखंड से पत्रकार गिरफ्तार
नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने कल झारखंड के हजारीबाग से एक पत्रकार को गिरफ्तार किया है। पत्रकार का नाम जमालुद्दीन है, जो एक हिंदी समाचार पत्र के लिए काम करता है। उसे ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल की कथित तौर पर मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, जिनकी शुक्रवार को गिरफ्तारी हुई थी। वहीं गुजरात में सीबीआई की टीमें गोधरा, खेड़ा, अमदाबाद, गोधरा और आणंद में सात जगहों पर कुछ संदिग्धों के खिलाफ छापेमारी कर रही हैं। यह छापेमारी गोधरा पुलिस द्वारा पहले की गई एफआईआर से संबंधित है।

प्रधानमंत्री पर सोनिया का हमला
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और गांधी परिवार की प्रमुख सोनिया गांधी ने पीएम मोदी पर कई मुद्दों को लेकर निशाना साधा है। सोनिया गांधी ने ‘द हिंदू’ अखबार में दिए लेख में पीएम पर निशाना साधते हुए लिखा है कि पीएम सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें करना जानते हैं। वे जनता के मुद्दों पर उठ रहे सवालों पर कुछ भी नहीं बोलते हैं। आखिर परीक्षाओं पर खुलकर चर्चा करनेवाले पीएम मोदी पेपर लीक की चर्चा पर क्यों चुप्पी साध लेते हैं। हालात ये हैं कि संसद तक में वे और उनके साथी इस मुद्दे पर चर्चा नहीं करने देते हैं और हंगामा खड़ा कर देते हैं।

 

अन्य समाचार