मुख्यपृष्ठग्लैमरनीतू का मजाक

नीतू का मजाक

रिश्तों में हंसी-मजाक जीवन के लिए बेहद जरूरी है और हंसी-मजाक के मामले में बीते जमाने की मशहूर हीरोइन नीतू सिंह भी किसी से कम नहीं हैं। मजाक में उन्होंने अपने दामाद भरत साहनी को लंगूर कह दिया। दामाद भरत और बेटी रिद्धिमा के साथ थाईलैंड की सैर पर निकली नीतू न केवल अपने दामाद को अपना बेटा मानती हैं, बल्कि एक बेहतरीन बॉन्ड भी शेयर करती हैं। रिद्धिमा द्वारा शेयर की गई थाईलैंड की तस्वीरों में से एक तस्वीर में रिद्धिमा थाईलैंड की ड्रेस में और भरत नीले रंग के कुर्ते में नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए नीतू सिंह ने मजाक में लिखा, ‘लंगूर के मुंह में अंगूर।’ ये और बात है कि नीतू सिंह की दामाद भरत के साथ बॉन्डिंग बहुत अच्छी है, उनकी जगह कोई और होता तो बुरा मान जाता।

अन्य समाचार