सामना संवाददाता / मुंबई
नासिक लोकसभा सीट को लेकर महायुति में फंसा पेच अभी तक सुलझ नहीं पाया है। इस सीट पर अजीत पवार गुट के छगन भुजबल ने दावा किया था। हालांकि, उम्मीदवारी की घोषणा न होने के कारण उन्होंने अंतत: इस निर्वाचन क्षेत्र से अपना नाम वापस ले लिया। ऐसे में भाजपा नेता पंकजा मुंडे के बयान से राजनीतिक गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है। इन सभी घटनाक्रमों के कारण इस सीट का मसला सुलझ नहीं पा रहा है। इस पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील ने छगन भुजबल पर तंज कसते हुए कहा है कि उनकी गुट में जमकर किरकिरी हो रही है। उल्लेखनीय है कि भाजपा ने बीड से पंकजा मुंडे को उम्मीदवार बनाया है। पंकजा मुंडे ने कहा था कि मैं नासिक से प्रीतम मुंडे को मैदान में उतारूंगी। इससे राजनीतिक गलियारों में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है। दूसरी ओर छगन भुजबल ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि पंकजा मुंडे को अपने क्षेत्र के चुनाव पर ध्यान देना चाहिए। ऐसा नहीं है कि हमारे पास उम्मीदवार नहीं हैं। नासिक में कई उम्मीदवार हैं। इसलिए पंकजा मुंडे को सिर्फ बीड पर ध्यान देना चाहिए।