मुंबई। मुंबई पुलिस के लोकल आर्म्स (सशस्त्र पुलिस) विभाग के १२ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। इन पुलिसकर्मियों पर फोर्ट स्थित रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की पुरानी और नई इमारतों की सुरक्षा में लापरवाही का आरोप है। बिना किसी सूचना के ड्यूटी से गैरहाजिर रहने के कारण यह कार्रवाई की गई है, जिससे आरबीआई की सुरक्षा खतरे में पड़ी थी। सूत्रों के अनुसार बुधवार को निलंबन के आदेश जारी किए गए। इसमें ड्यूटी का प्रबंधन करने वाले क्लर्क और अन्य पुलिसकर्मी शामिल हैं। उन्होंने अपनी गैरहाजिरी छिपाने और केंद्रीय बैंक की सुरक्षा से समझौता किया, जिसके कारण यह कदम उठाया गया। लोकल आर्म्स विभाग को आरबीआई की पुरानी इमारत में ४८ और नई इमारत में ३२ पुलिसकर्मियों की नियुक्ति का जिम्मा सौंपा गया था। कॉन्स्टेबल महेंद्र सांगले इस विभाग में क्लर्क के रूप में कार्यरत थे, जबकि उनके सहायक कमलेश मोरे उनका काम संभाल रहे थे। सांगले १९ से २५ सितंबर तक छुट्टी पर थे और मोरे को उनके कार्यभार की जिम्मेदारी दी गई थी। रविवार को गार्ड ड्यूटी का वितरण किया गया, लेकिन सोमवार को पुरानी इमारत में १० और नई इमारत में ४ पुलिसकर्मी ड्यूटी पर नहीं पहुंचे। जांच के दौरान यह सामने आया कि कुछ पुलिसकर्मी छुट्टी लेकर गांव चले गए थे। आरबीआई अधिकारियों द्वारा इस मामले की जानकारी दिए जाने के बाद पुलिस विभाग ने कार्रवाई करते हुए इन कर्मियों को निलंबित कर दिया और उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।