मुख्यपृष्ठग्लैमरनेता बनी नेहा 

नेता बनी नेहा 

बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा इस समय काफी चर्चा में हैं। बीते दिनों ही नेहा शर्मा ने बिहार के एक रोड शो में हिस्सा लिया जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गर्इं। दरअसल,नेहा के पिता अजीत शर्मा  बिहार की भागलपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस की ओर से चुनाव में उतरे हैं। ऐसे में अजीत शर्मा की बेटी बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा ने सोमवार को चुनाव प्रचार किया।नेहा शर्मा ने अपने पिता के लिए रोड शो किया और जनता से वोट मांगे। इस दौरान की तस्वीरें नेहा ने इंस्टा अकाउंट पर भी शेयर की हैं। साल २०२० के बिहार विधानसभा चुनाव में भी बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा ने अपने पिता के लिए रोड शो किया था जिसमें अजीत शर्मा की जीत हुई थी। बता दें कि बिहार में पांच जिलों भागलपुर, बांका, किशनगंज, कटिहार और पूर्णिया में २६ अप्रैल को मतदान होना है।

अन्य समाचार