मुख्यपृष्ठग्लैमरनेहा ने कभी डेट नहीं किया था

नेहा ने कभी डेट नहीं किया था

बॉलीवुड में आमतौर पर पहले अफेयर होते हैं। इसकी गॉसिप चलती है। फिर लंबी-लंबी डेट होती है और इसके बाद ही शादी होती है। मगर अभिनेत्री नेहा धूपिया का मामला कुछ अलग ही था। नेहा ने पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी के बेटे से शादी की है। अब एक पुराने साक्षात्कार में नेहा ने कहा था कि उनकी शादी अचानक और बहुत जल्दबाजी में हुई थी। उन्होंने कहा था, ‘कसम खाकर कहती हूं कि मैंने अंगद को एक दिन के लिए भी डेट नहीं किया, हम दोस्त थे।’ उन्होंने कहा, ‘हमारे परिजन आपस में मिले और शादी के लिए गुरुद्वारे की बुकिंग कर दी।’ अब नेहा जब कसम खाकर कह रही हैं तब तो उनकी बात माननी ही पड़ेगी।

अन्य समाचार