वेब सीरीज ‘मिर्जापुर २’ की सलोनी भाभी को भला कौन भूल सकता है। उन्हें स्क्रीन पर जितना भी स्पेस मिला, उन्होंने जमकर काम किया। दद्दा परिवार की बहू के रूप में सलोनी भाभी का किरदार वाकई काबिले तारीफ रहा। वैसे सलोनी भाबी का असली नाम नेहा दुबे है, जो बॉलीवुड में नेहा सरगम हो गया। हाल ही में नेहा ने एक इंटरव्यू में ‘मिर्जापुर २’ में उनके रोल पर उनके माता-पिता की प्रतिक्रिया के बारे में बताया। उन्होंने कहा, ‘मैंने उनसे (निर्माताओं) कहा, ‘सर…मेरे माता-पिता ने कहा है कि बेटा स्वच्छ काम करना’। इस पर निर्माताओं ने मुझसे कहा कि तीसरे सीजन में मेरा किरदार बेहतर होगा।’ इस तरह नेहा ने अपने माता-पिता का मान रख लिया।