मुख्यपृष्ठनए समाचारन विभाग, न इज्जत... ओरिजिनल गद्दारों के लिए कुछ बचा है क्या?...

न विभाग, न इज्जत… ओरिजिनल गद्दारों के लिए कुछ बचा है क्या? आदित्य ठाकरे का ‘घातियों’ पर तंज

सामना संवाददाता / मुंबई
‘न विभाग, न इज्जत… ओरिजिनल गद्दारों के लिए कुछ बचा है क्या?’, ऐसा ओछा सवाल करते हुए शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता व युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे ने घातियों पर निशाना साधा है।
अजीत पवार के राष्ट्रवादी से बगावत करके सरकार में शामिल होने से घातियों की फजीहत हुई है। घाती गुट के कई विधायक मंत्री पद के लिए ए़ड़ी-चोटी का जोर लगा रहे थे। लेकिन दादा गुट के पास नौ मंत्रीपद के चले जाने से इन सभी को अब वेटिंग पर ही रहना पड़ेगा। मंत्रिमंडल का अगला विस्तार भी अभी अनिश्चित ही है। इसी बीच शुक्रवार को हुए विभाग बंटवारे से घाती गुट को बड़ा झटका लगा है। कई महत्वपूर्ण और अन्य विभाग दादा गुट ने अपने हिस्से में ले लिए। इन सभी घटनाक्रमों को लेकर घातियों की जो अवस्था हुई है, उस पर ही आदित्य ठाकरे ने कल परोक्ष टिप्पणी की है।
‘चलो, आखिर मंत्रिमंडल विस्तार के १३ दिनों बाद विभाग बंट गया। पहले २०, बाद में ९ का विस्तार हुआ। अब इन सबके बाद ओरिजिनल गद्दारों के लिए कुछ बचा है क्या? न विभाग, न इज्जत!’, ऐसा जोरदार तंज आदित्य ठाकरे ने ट्विटर के माध्यम से घातियों पर कसा। गद्दारों की असली कीमत क्या है, ये उन गद्दारी करनेवाले घातियों को भाजपा ने दिखा दी है! अभिनंदन!’ ऐसी खिल्ली भी आदित्य ठाकरे ने उड़ाई है।

 

अन्य समाचार