मुख्यपृष्ठविश्वनेपाल सरकार का कड़क फरमान, इज्तमा पर रोक है, खाली कर दो...

नेपाल सरकार का कड़क फरमान, इज्तमा पर रोक है, खाली कर दो टेंट! सुनसरी जिले में ८० एकड़ में होने जा रहा था धार्मिक आयोजन

एजेंसी / काठमांडू
मुसलमानों के सालाना धार्मिक सभा इज्तमा पर नेपाल सरकार ने रोक लगा दी है। धार्मिक संवेदनशीलता का हवाला देते हुए नेपाल के गृह मंत्रालय ने यह कड़क फरमान जारी किया है। नेपाल सरकार ने इज्तमा के लिए लगाए गए टेंट और इसके लिए बाहर से आए लोगों को २४ घंटे के अंदर स्थान खाली करने का निर्देश दिया है।
सुनसरी जिले में २१ से २३ नवंबर तक इज्तमा की तैयारी चल रही थी। इसके लिए ८० एकड़ जमीन पर टेंट लगाया गया था, जिसमें करीब ५० हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई थी। कई देशों से मुसलमानों को वहां बुलाया गया था। धार्मिक रूप से संवेदनशील रहे सुनसरी जिले में मुसलमानों के इतने बड़े आयोजन से न सिर्पâ नेपाल में धार्मिक भावनाएं भड़कने की संभावना थी, बल्कि हिंदुस्थानी सीमा से जुड़े होने के कारण सुरक्षा के मद्देनजर भी इस पर रोक लगाई गई है। सुनसरी की जिलाधिकारी हुमकला पांडे ने मुसलमानों के इस धार्मिक आयोजन को लेकर गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर इन सभी चुनौतियों का जिक्र करते हुए इस पर राय मांगी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए गृह मंत्रालय ने किसी भी कीमत पर इस कार्यक्रम को रोकने का निर्देश जारी कर दिया।

अन्य समाचार

विराट आउट

आपके तारे