एजेंसी / काठमांडु
नेपाल अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी समूहों के लिए एक ट्रांजिट प्वाइंट बनता जा रहा है। यूएस ब्यूरो ऑफ काउंटर टेररिज्म द्वारा जारी वार्षिक रिपोर्ट में नेपाल के संदर्भ में कहा गया है। अमेरिका ने कहा है कि नेपाल अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी समूहों के लिए एक ट्रांजिट प्वाइंट है। यूएस ब्यूरो ऑफ काउंटर टेररिज्म द्वारा जारी वार्षिक रिपोर्ट में नेपाल के संदर्भ में मंगलवार को वर्ष २०२१ के लिए प्रकाशित ३३० पन्नों की वार्षिक रिपोर्ट के पेज १७९ और १८० पर नेपाल के बारे में ये जिक्र है। इस रिपोर्ट ने भारत के साथ खुली सीमा और काठमांडू के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अपर्याप्त सुरक्षा प्रोटोकॉल के बारे में गंभीर सवाल उठाए हैं। रिपोर्ट में इन दो ठिकानों पर नेपाल को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी समूहों के नेपाल में आसानी से प्रवेश बिंदु के रूप में आंका गया है।
असुरक्षित है त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा
नेपाल के एयरपोर्ट की सुरक्षा प्रणाली काफी कमजोर और अपर्याप्त होने की बात इस रिपोर्ट में कही गई है। काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर यात्रियों की जांच ठीक से नहीं किए जाने और नेपाल आनेवाले यात्रियों के विवरण डेटा को किसी भी डेटाबेस में दर्ज नहीं किए जाने की बात भी अमेरिकी रिपोर्ट में उल्लेख है। यात्रा से जुड़े दस्तावेजों की वैधता जांच के लिए पर्याप्त और आधुनिक उपकरणों के अभाव के बारे में भी रिपोर्ट में चिंता व्यक्त की गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि काठमांडू के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अब तक ट्रावल डक्यूमेंट सिक्यूरिटी मशीन और अल्ट्रा वायलेट लाईट तक की व्यवस्था नहीं की गई है।