-डोंबिवली चोरी कांड…मुख्य आरोपी फरार…तीन नेपाली चोर गिरफ्तार
सामना संवाददाता / कल्याण
चोरी की वारदात में शामिल तीन नेपाली चोरों को विष्णु नगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने का मामला सामने आया है। गिरफ्तार चोरों के पास से पुलिस ने चोरी का माल भी बरामद किया है।
डोंबिवली-पश्चिम, राजू नगर निवासी कुंदन हरिश्चंद्र म्हात्रे के घर में सागर विश्वकर्मा उर्फ थापा नामक नौकर पिछले डेढ़ वर्षों से काम कर रहा था। 27 जुलाई को सागर विश्वकर्मा ने कुंदन के घर में रखे गहने, 10 महंगी घड़ियां, नकदी और डॉलर व यूरो समेत कुल 15 लाख 52 हजार 807 रुपए का सामान चोरी कर फरार हो गया।
कुंदन द्वारा शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद विष्णु नगर पुलिस ने सीसीटीवी व अन्य तकनीकी जांच के आधार पर सागर विश्वकर्मा के साले लीलबहादुर लालबहादुर कामी, निवासी कामोठे नई मुंबई और टेकबहादुर जंगबहादुर शाही तथा मनबहादुर रनबहादुर शाही, जो कि मूल निवासी जिला सुरखेत, नेपाल हैं, को बंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से लगभग सात लाख का माल बरामद किया है। एक आरोपी सागर विश्वकर्मा, अब भी फरार है और उसकी तलाश जारी है।