सामना संवाददाता / मुंबई
राकांपा (शरदचंद्र पवार) अध्यक्ष शरद पवार विधानसभा की तैयारी कर रहे हैं। इस दौरे में रविवार को कई जगहों पर मराठा प्रदर्शनकारियों से शरद पवार को अपना रुख स्पष्ट करने के लिए कहा गया। इस बीच ‘मराठा क्रांति ठोक मोर्चा’ के प्रदर्शनकारी रमेश केरे पाटील ने कल शरद पवार से मुलाकात की और अपना रुख जाहिर करने की मांग की। इसके बाद शरद पवार ने पुणे में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और उन्होंने अपना पक्ष रखा। साथ ही अजीत पवार की गुलाबी जैकेट और उनके गुट के गुलाबी माहौल को लेकर भी सवाल पूछा गया। इस पर शरद पवार ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने कहा कि इसका कोई लाभ चुनाव में नहीं मिलेगा। इस पर सभी की हंसी छूट पड़ी।
राकांपा में फूट के बाद दो पार्टियां बन गई हैं और दोनों पार्टियां फिलहाल विधानसभा की तैयारी में जुटी हैं। इस बीच देखा जा रहा है कि उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने अपना चोला बदल लिया है। वे गुलाबी जैकेट, गुलाबी बैनर, गुलाबी कार और गुलाबी वातावरण बनाकर वे आजकल हर जगह लड़की बहन योजना के बारे में जागरूकता फैला रहे हैं इसलिए शरद पवार से नीले रंग का शर्ट पहने पत्रकार ने पूछा गया कि क्या इस गुलाबी रंग से अजीत पवार को आगामी विधानसभा चुनाव में फायदा होगा, क्या विधानसभा में महिला वर्ग उनकी ओर आकर्षित होगा। इस पर शरद पवार ने अपने ही अंदाज में जवाब दिया।
मुख्यमंत्री को सभी दलों के नेताओं की बैठक बुलानी चाहिए। इस सर्वदलीय बैठक में मनोज जरांगे पाटील, छगन भुजबल और लक्ष्मण हाके को आमंत्रित किया जाना चाहिए। कोर्ट ने पैâसला दिया है कि ५० फीसदी पर आरक्षण नहीं दिया जा सकता, लेकिन तमिलनाडु में ७३ फीसदी से ज्यादा आरक्षण दिया गया। यह नीति बदलनी चाहिए और ५० फीसदी आरक्षण देने का अधिकार केंद्र को है, उसे हमारा पूरा समर्थन रहेगा।
-शरद पवार,
राकांपा (शरदचंद्र पवार) अध्यक्ष