मुख्यपृष्ठखेलनया तेवर, नया कलेवर... अब लंका फतह की बारी!

नया तेवर, नया कलेवर… अब लंका फतह की बारी!

नए तेवर और नए कलेवर के साथ टीम इंडिया का अगला टारगेट अब `लंका’ को फतेह करना होगा। हिंदुस्थान की टीम एक नए जोश के साथ श्रीलंका पहुंच चुकी है। वहां पहुंचकर नए कप्तान सूर्यकुमार यादव के नेतृत्च वाली भारतीय टीम कड़ी सुरक्षा के बीच श्रीलंका पहुंची है। लंका दौरे पर दोनों टीमों के बीच पहले ३ टी-२० और फिर ३ वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। टी-२० वर्ल्डकप के जीतने के बाद टीम इंडिया पर फैंस का विश्वास और भी दृढ़ होता जा रहा है। ऐसे में अब टीम इंडिया को लंका फतेह करनी होगी। श्रीलंका में खेले जानेवाले टी-२० मैच इसलिए भी महत्वपूर्ण हैं क्योंकि बतौर हेड कोच गौतम गंभीर और टी-२० के नए कप्तान सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में यह पहला मौका होगा, जहां उन्हें खुद को साबित करना होगा।

अन्य समाचार