मुख्यपृष्ठनए समाचारतीन सालों में शुरू होगा नया कैंसर अस्पताल! ... मरीजों के लिए १६५...

तीन सालों में शुरू होगा नया कैंसर अस्पताल! … मरीजों के लिए १६५ बेड की होगी व्यवस्था

– अनुमानित है २१३ करोड़ रुपए का खर्च
सामना संवाददाता / मुंबई
कैंसर मरीजों के इलाज के लिए बांद्रा में एक अलग अस्पताल बनाने का प्रस्ताव है और अब मुंबई मनपा ने इसके लिए कदम उठाया है। १६५ बेड वाले इस अस्पताल को बनाने के लिए ठेकेदार का चयन कर लिया गया है। इस अस्पताल को अगले तीन साल में शुरू करने की योजना है। इसके निर्माण पर २१३ करोड़ रुपए खर्च अनुमानित किया गया है। परेल और खारघर स्थित टाटा अस्पताल में विदेशों और देश भर से बड़ी संख्या में कैंसर मरीज इलाज के लिए आते हैं। फिलहाल, मुंबई मनपा ने नायर अस्पताल में कैंसर का इलाज शुरू कर दिया है, लेकिन मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण यह व्यवस्था अपर्याप्त होती जा रही है। कैंसर मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बांद्रा में भाभा अस्पताल के पास आरके पेटकर मार्ग पर मनपा ने आरक्षित २,५२५ वर्ग मीटर के भूखंड पर एक स्वतंत्र कैंसर अस्पताल शुरू करने का निर्णय लिया है। मनपा के आर्किटेक्चरों द्वारा अस्पताल के निर्माण की योजना तैयार करने के बाद निर्माण के लिए निविदाएं जारी की गईं और टेंडर प्रक्रिया में ठेकेदार का भी चयन कर लिया गया है। इस अस्पताल की इमारत १० मंजिला होगी, जिसमें दो बेसमेंट होंगे। इसका करीब १३ हजार वर्ग मीटर में निर्माण कराया जाएगा। इमारत की एक से आठवीं मंजिल पर कैंसर उपचार की सुविधाएं होंगी।

अन्य समाचार