मुख्यपृष्ठनए समाचारनए कप्तान का वादा : 'ट्रेंड' और 'फ्रेंड' दिखेगी अब सुल्तानपुर की...

नए कप्तान का वादा : ‘ट्रेंड’ और ‘फ्रेंड’ दिखेगी अब सुल्तानपुर की पुलिस!

•भाजपा प्रवक्ता के साथ जिले वरिष्ठ भाजपाइयों से मिले नए पुलिस कप्तान कुंवर अनुपम

विक्रम सिंह/सुल्तानपुर

जिले के नए पुलिस कप्तान कुंवर अनुपम सिंह ने सत्ताधारी भाजपाइयों से वादा किया है कि, नए वर्ष में सुल्तानपुर पुलिस अब ‘ट्रेंड’ और ‘फ्रेंड’ दिखेगी। कानून- व्यवस्था पर ‘जीरो एरर’ पर काम होगा। कहीं कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी। शासन की मंशानुरूप हम मिशन मोड पर काम करेंगे। शनिवार दोपहर स्थानीय भाजपाइयों पालिकाध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल,जिला उपाध्यक्ष आनन्द द्विवेदी,जिला प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी, डॉ प्रीति प्रकाश,जिला महामंत्री घनश्याम चौहान,विजय त्रिपाठी, सुनील वर्मा, राजेश सिंह,आशीष सिंह रानू, जगदीश चौरसिया, अशोक कुमार सिंह, नगर अध्यक्ष रीना जायसवाल, संतोष सिंह, प्रदीप शर्मा, राम जतन यादव आदि ने नवागत पुलिस कप्तान कुंवर अनुपम सिंह से मुलाकात की।कप्तान ने सत्ताधारी दल के प्रमुख नेताओं के इस प्रतिनिधिमंडल से जिले के हालात और अपराध की स्थिति पर फीडबैक लिया।खासकर रोहिंग्या और आज़मगढ़, अम्बेडकरनगर, जौनपुर,अमेठी व प्रतापगढ़ की सरहद से जुड़े इलाकों से बाहरी अपराधियों की घुसपैठ व शहर की जाम की समस्या आदि को लेकर भाजपाइयों ने चिंता जताई। गोवंश तस्करी, भूमाफिया और हार्डकोर अपराधियों पर नियंत्रण को लेकर कठोर एक्शन की अपेक्षा की। जिसपर कप्तान सिंह ने आश्वस्त किया कि,हम नजीर बनाने आए हैं सुल्तानपुर। मित्र पुलिस के रूप में मॉडल बनाएंगे हम। महिलाओं के साथ अपराध की घटनाओं की रोकथाम के लिये मिशन शक्ति के विशेष वाहन शहर के चौक सहित प्रत्येक प्रमुख स्थलों पर नजर आएंगे। सरकार ने हमें बेहतर पुलिसिंग व कानून- व्यवस्था की बेहतरी के लिये ही यहां तैनात किया है।अतः कोई भी कोताही नहीं होगी। जो भी काम होगा शासन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप ही होगा।इस मौके पर मंडल अध्यक्ष डॉ राम मूर्ति वर्मा, दिनेश चौरसिया,राम अभिलाष सिंह,सुभाष वर्मा,संदीप तिवारी, राम प्रकाश वर्मा,अनुज प्रताप सिंह,राजेश चतुर्वेदी,मुकेश तिवारी, रोहित यादव,शेर बहादुर सिंह, राजेश मिश्रा आदि मौजूद रहे।

अन्य समाचार