बॉलीवुड की टैलेंटेड और खूबसूरत अदाकारा सान्या मल्होत्रा, जिन्हें हम ‘दंगल गर्ल’ के नाम से जानते हैं, न सिर्फ अपनी शानदार फिल्मों बल्कि अब अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियां बटोर रही हैं। हाल ही में सान्या को मशहूर सितार वादक ऋषभ रिखिराम शर्मा के साथ कई बार स्पॉट किया गया और उनके बीच की केमिस्ट्री फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गई है। सान्या, जो अपनी हर फिल्म में अपने किरदारों को बखूबी निभाने के लिए जानी जाती हैं, अब लगता है कि अपने दिल के तार किसी म्यूजिकल मेलोडी से जोड़ने की तैयारी कर रही हैं। ऋषभ रिखिराम शर्मा, जो अपनी सितार की जादुई धुनों के लिए मशहूर हैं और सान्या को साथ में देखकर फैंस यही सोच रहे हैं कि क्या बॉलीवुड की नई रोमांटिक जोड़ी का आगाज हो चुका है? हालांकि, दोनों ने अब तक अपने रिश्ते पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन उनकी साथ में बढ़ती नजदीकियां और तस्वीरें कुछ और ही इशारा करती हैं।