- चार प्रश्नों पर बोले जवाब दो
सामना संवाददाता / मुंबई
मुंबई महानगर में सौंदर्यीकरण योजना के तहत मनपा ने मुंबई के फुटपाथों पर स्ट्रीट फर्नीचर लगाने की योजना बनाई है। इसके लिए २६३ करोड़ रुपए का ठेका जारी किया है। इस ठेका प्रक्रिया में एक निजी ठेकेदार को लाभ पहुंचाने के लिए बड़े पैमाने पर अनियमितता हुई है। इसमें बड़े पैमाने पर घोटाला हुआ है, ऐसा आरोप युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे ने मनपा पर लगाया है। उन्होंने कहा कि अपने ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए मिंधे सरकार हेरा-फेरी कर रही है। मनपा में हर नए दिन, नए घोटाले सामने आ रहे हैं। यह चिंता का विषय है। उन्होंने स्ट्रीट फर्नीचर घोटाले के संबंध में मनपा आयुक्त को पत्र लिखकर चार सवालों पर स्पष्टीकरण देने की मांग की है।
आदित्य ठाकरे ने अपने पत्र में कहा है कि इस स्ट्रीट फर्नीचर घोटाले के आरोपों पर मनपा की स्पष्ट चुप्पी और एक मुंबईकर द्वारा पूछे गए इन सवालों का जवाब देने में असमर्थता से साफ होता है कि स्ट्रीट फर्नीचर ठेके में भी सड़क कंक्रीटाइजेशन योजना की तरह ही घोटाला हुआ है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि ऐसा ही एक पत्र सत्ताधारी दल के एक विधायक ने भी लिखा है। उसके पत्र का भी कोई जवाब नहीं दिया गया है। आश्चर्य है कि राज्य में भाजपा भ्रष्ट शिंदे सरकार का समर्थन क्यों कर रही है?
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल को फुटपाथों पर फर्नीचर लगाने के ठेके में गड़बड़ियों को लेकर एक पत्र लिखा है और ठेका प्रक्रियाओं में हुई अनियमितताओं के बारे में चिंता जताई गई है। आदित्य ठाकरे ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि पूरी प्रक्रिया मनपा के एक विशेष ठेकेदार मित्र के हित में धांधली की गई है। इस टेंडर प्रक्रिया को उन्होंने चुनौती दी। उन्होंने कहा कि मनपा में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को लेकर अब मामला गंभीर होता जा रहा है। इस ठेके में बड़े पैमाने पर घोटाला हुआ है। जब इस मुद्दे को उपस्थित किया गया और मनपा पर गंभीर आरोप लगाए गए। तब भी मनपा ने उन आरोपों का जवाब नहीं दिया है।
आदित्य ठाकरे के सवाल
आदित्य ठाकरे ने ठेकेदार द्वारा आपूर्ति की जानेवाली वस्तुओं की खुले बाजार में कीमत की तुलनात्मक जानकारी मांगी है।
उन्होंने पूछा है कि सभी १३ वस्तुओं को खरीदना क्यों आवश्यक है?
वस्तुओं को कितनी मात्रा में मंगवाया गया है?
इस संबंध में ठेका स्वास्थ्य विभाग की ओर से क्यों जारी किया गया?