कौशल मिश्र / नई मुंबई
नई मुंबई में बढ़ते वायु प्रदूषण को रोकने के लिए महानगरपालिका सक्रिय हो गई है। इसके तहत भिन्न-भिन्न उपाय योजनाओं को अमल में लाकर नागरिकों को शुद्ध हवा दिलाने का लक्ष्य रखा गया है। वायु प्रदूषण को नियंत्रण में लाने तथा शहर में स्वच्छ हवा मिलने हेतु नई मुंबई मनपा ने विभिन्न योजनाओं का प्रस्ताव तैयार कर लिया है। मनपा आयुक्त राजेश नार्वेकर ने मनपा अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि धूल को कम करने के लिए सड़कों को नियमित रूप से धोया जाना चाहिए। इसके लिए प्रक्रिया युक्त पानी का उपयोग किया जाए। साथ ही मुख्य रास्तों पर मौजूद फव्वारेवाले फाउंटन को नियमित शुरू किया जाए। इसके साथ ही हवा में प्रदूषण पैâलानेवाले पत्थर की खदानों पर कार्रवाई की जाए। धूल निर्माण होनेवाली जगहों पर वॉटर स्प्रिंकलर मशीन का उपयोग किया जाएगा, जिससे धूल के कण हवा में नहीं पैâलने पाएंगे। ऐसे सब कार्य को अमल में लाने का प्रस्ताव मनपा ने तैयार किया है। गौरतलब हो कि नई मुंबई को ‘वेल प्लान’ सिटी के नाम से जाना जाता है, जहां हरियाली एवं शहर के बनावट की सुंदरता सभी को अपनी ओर आकर्षित करती है। शहर के तेजी से हो रहे विकास कार्य के कारण प्रदूषण बढ़ गया है, जहां पर सीमेंट, रेती, मिट्टी की धूल हवा में अधिक दिखाई देती है, जिसके कारण शहर का वायु प्रदूषण बढ़ गया है। प्रदूषण की रोकथाम हेतु मनपा जल्द ही सिडको के साथ भी बैठक करनेवाली है।