नई `नागिन’

प्रियंका चाहर चौधरी आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है। `बिग बॉस’ में कमाल दिखानेवाली प्रियंका के भाव इन दिनों सातवें आसमान पर हैं। बता दें कि पिछले कई दिनों से यह चर्चा है कि वे एकता कपूर के सीरियल की नई `नागिन’ बनने जा रही हैं। इससे पहले कई शोज का हिस्सा रह चुकीं प्रियंका शो `बिग बॉस-१६’ में बेहद दमदार नजर आईं। शो की शुरुआत से ही यह माना जा रहा था कि वे ही विनर बनेंगी लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। एक्ट्रेस फिनाले में पहुंचीं लेकिन विनर नहीं बन सकीं। यहां तक कि टॉप-३ में भी पहुंचीं लेकिन टॉप-२ में जगह नहीं बना पाईं और बाहर हो गई थीं। एक्ट्रेस भले ही शो की ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाई लेकिन लोगों के दिलों में जरूर बस गई हैं। ‘बिग बॉस’ के घर से बाहर निकलने के बाद उनकी किस्मत चमक उठी है। अब इस नई `नागिन’ का बलखाना दर्शकों को कितना पसंद आता है यह तो आनेवाला वक्त ही बताएगा।

अन्य समाचार