मुख्यपृष्ठखेलनया ‘यशस्वी’ रिकॉर्ड

नया ‘यशस्वी’ रिकॉर्ड

पुणे में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने अपने ७७ रनों की बेहतरीन पारी के दम पर उन्होंने ४५ साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले के तीसरे दिन के खेल में कीवी टीम अपनी दूसरी पारी में २५५ रन बनाकर सिमट गई और टीम इंडिया को जीत के लिए चौथी पारी में ३५९ रनों का टारगेट मिला। भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने तीसरे दिन के खेल में ७७ रनों की अपनी बेहतरीन पारी से भारत के लिए घर पर एक साल में टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए ४५ साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए घर पर एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अब जहां यशस्वी जायसवाल के नाम पर है तो वहीं इससे पहले ये रिकॉर्ड गुंडप्पा विश्वनाथ के नाम पर था, जिन्होंने साल १९७९ में घर पर १३ टेस्ट मैचों में खेलते हुए ६१.५८ के औसत से कुल १,०४८ रन बनाए थे।

अन्य समाचार