मुख्यपृष्ठनए समाचारपुणे पोर्शे कांड में नाबालिग ‘कातिल' को बचाने की नई चाल ......

पुणे पोर्शे कांड में नाबालिग ‘कातिल’ को बचाने की नई चाल … ड्राइवर बना ‘बलि’ का बकरा!

 आरोपी के दोस्तों ने भी किया समर्थन
 कार मैं ही चला रहा था: फेमिली ड्राइवर
 की जाएगी जांच: पुलिस कमिश्नर
सामना संवाददाता / पुणे
पुणे में पोर्शे व्रैâश मामले में नाबालिग ‘कातिल’ को बचाने की नई-नई चाल चली जा रही हैं। अब इस मामले में ड्राइवर को बलि का बकरा बनाया जा रहा है। १७ साल के आरोपी ने दावा किया है कि दुर्घटना के वक्त वह कार नहीं चला रहा था बल्कि फेमिली ड्राइवर कार चला रहा था। दुर्घटना के वक्त आरोपी के साथ मौजूद उसके साथियों ने भी इस दावे का समर्थन किया है। हैरानी की बात यह है कि ड्राइवर ने भी इस बात को मान लिया है कि वही कार चला रहा था।
ड्राइवर से पूछताछ कर रही पुलिस
अब पुलिस इस मामले में फेमिली ड्राइवर से भी पूछताछ कर रही है। उसने अपने पहले बयान में ही कहा था कि दुर्घटना के वक्त वह ही कार चला रहा था। विशाल अग्रवाल ने भी यही दावा किया था कि दुर्घटना के समय ड्राइवर कार चला रहा था। विशाल अग्रवाल का मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया गया है और घटना से संबंधित जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है।

आरोपी के दादा से भी हुई पूछताछ
पुणे क्राइम ब्रांच ने नाबालिग आरोपी के दादा सुरेंद्र अग्रवाल से भी पूछताछ की। पुलिस ने सुरेंद्र अग्रवाल से उनके बेटे और पोते के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए पूछताछ की। इस मामले में पुणे पुलिस कमिश्नर का भी कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, ड्राइवर कार चला रहा था या नहीं, इसकी भी सघन जांच हो रही है।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक रैप करता नजर आ रहा है। रैप के बोल पुणे के पोर्शे सड़क हादसे से जुड़े हुए हैं। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो नाबालिग आरोपी का है, जो पूरी घटना का रैप के जरिए मजाक बना रहा है। अब इस पर आरोपी की मां ने सफाई दी है कि यह वीडियो उनके बेटे का नहीं है।

अन्य समाचार