मुख्यपृष्ठअपराधजरीन खान पर नई मुसीबत, जारी हुआ अरेस्ट वॉरेंट! इवेंट कंपनी की...

जरीन खान पर नई मुसीबत, जारी हुआ अरेस्ट वॉरेंट! इवेंट कंपनी की शिकायत पर कोर्ट ने दिया आदेश

सामना संवाददाता / मुंबई
बॉलीवुड इंडस्ट्री इन दिनों संक्रमण काल से गुजर रही है। बॉलीवुड की फिल्में जहां लगातार फ्लॉप हो रही हैं। वहीं बॉलीवुड के एक के बाद कलाकार विवादों में घिर रहे हैं। महाठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ घनिष्ठता के कारण जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही लंबे समय तक सुर्खियां में रही थीं, तो वहीं पोंजी स्कीमों के प्रचार के कारण कई कलाकार पुलिसिया जांच का सामना कर रहे हैं। इसी बीच खूबसूरत अभिनेत्री जरीन भी मुसीबत में फंसती नजर आ रही हैं। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, अभिनेत्री जरीन के खिलाफ कोलकाता की एक इवेंट कंपनी ने शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद सियालदाह कोर्ट ने जरीन खान के नाम पर गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।
बता दें कि जरीन के खिलाफ वर्ष २०१८ में ६ आयोजनों में शामिल न होने के आरोप में शिकायत दर्ज कराई गई थी। उन पर कोलकाता और उत्तर २४ परगना में ६ काली पूजा कार्यक्रमों में शामिल न होने की शिकायतें मिली थीं। ये शिकायत एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी की तरफ से नारकेलडांगा थाने में दर्ज कराई गई थीं, जिसके बाद नारकेलडांगा पुलिस ने सियालदाह कोर्ट में आरोप पत्र पेश किया। हालांकि, इस मामले में जरीन खान की तरफ से कोई प्रतिक्रिया अब तक सामने नहीं आई है।
गौरतलब हो कि जरीन खान ने बॉलीवुड में अपना करियर वर्ष २०१० में सलमान खान की फिल्म ‘वीर’ से शुरू किया था। उक्त फिल्म से खूबसूरत जरीन को काफी लोकप्रियता मिली थी, लेकिन बॉलीवुड में उन्हें अपेक्षित कामयाबी नहीं मिल सकी और वे धीरे-धीरे इंडस्ट्री से गायब हो गर्इं।

अन्य समाचार