सामना संवाददाता / मुंबई
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष के नवनिर्वाचित सांसद अनिल देसाई का बैंक ऑफ बड़ौदा (ई देना) एम्प्लॉइज क्रेडिट को-ऑप सोसायटी की तरफ से जोरदार तरीके से सम्मान किया गया। शिवसेना भवन में आयोजित कार्यक्रम में निदेशक, सभासद और कर्मचारी उपस्थित थे। बैंक के सचिव और कोषाध्यक्ष ने भी अभिनंदन किया और सहकारी संस्था से अनिल भाऊ के दीर्घकालिक संबंधों पर प्रकाश डाला गया। अनिल देसाई ने अपने भाषण में सोसायटी के निदेशक, सभासदों और कर्मचारियों का आभार प्रकट किया। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि बैंकिंग और सहकार क्षेत्र से संबंधित घटकों की समस्याओं और जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रयत्नशील रहेंगे। इस सत्कार समारोह में देसाई के कार्यालय और बैंक ऑफ बड़ौदा (ई देना) एम्प्लॉइज क्रेडिट को-ऑप सोसायटी के बीच संभावित सहयोगी प्रयत्नों पर चर्चा हुई। इस कार्यक्रम में बैंक ऑफ बड़ौदा (ई देना) एम्प्लॉइज क्रेडिट को-ऑप सोसायटी के चेयरमैन पराग सुर्वे, सचिव पांडुरंग दलवी, उपाध्यक्ष राजेश पड़ावे, कोषाध्यक्ष विशाल नलावडे, सभासद प्रतिनिधि दयानंद म्हसकर, अनिल राणे, उमेश लांजेकर, कर्मचारी वर्ग के साथ ही बड़ी संख्या में शिवसैनिक उपस्थित थे।