मुख्यपृष्ठनए समाचारगजवा-ए-हिंद पर एक्शन में एनआईए! ... गुजरात-महाराष्ट्र, मप्र के ७ ठिकानों पर...

गजवा-ए-हिंद पर एक्शन में एनआईए! … गुजरात-महाराष्ट्र, मप्र के ७ ठिकानों पर छापेमारी

सामना संवाददाता / मुंबई
कल देश में एनआईए की बड़ी छापेमारी देखने को मिली। गजवा-ए-हिंद मामले में अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए एनआईए ने मध्यप्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र में छापा मारा है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को गजवा-ए-हिंद मामले में अपनी जांच के सिलसिले में तीन राज्यों महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश में सात जगहों पर छापेमारी कर बड़ा हमला किया है। एजेंसी ने आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों के माध्यम से युवाओं को कट्टरपंथी बनाने के मामले में यह कार्रवाई की। आरोप है कि हिंदुस्थान में सोशल मीडिया पर प्रभावशाली युवाओं को कट्टरपंथी बनाने की कोशिश की जा रही है, जिनमें हिंसा के जरिए हिंदुस्थान फतह की बात का प्रचार किया जा रहा है।
बता दें कि एनआईए ने सोशल मीडिया पर प्रभावशाली युवाओं को देश विरोधी गतिविधियों और कट्टरपंथी बनाने की गतिविधियों में शामिल संदिग्धों के रेजिडेंशियल परिसर की तलाशी ली। एनआईए ने शुरू में पिछले साल २२ जुलाई को बिहार के फुलवारी शरीफ पुलिस स्टेशन में गजवा-ए-हिंद का मामला दर्ज कराया था। फुलवारी शरीफ में की जांचों को लेकर एनआई ने कहा था, ‘इस जांच में आरोपी मरगूब अहमद दानिश का पता चला, जो कि खुद कट्टरपंथी है, वह व्हॉट्सऐप ग्रुप ‘गजवा-ए-हिंद’ बनाकर कई विदेशी संस्थाओं के संपर्क में था।’ एनआईए ने इससे पहले कहा था, ‘इस ग्रुप में प्रभावशाली युवाओं को कट्टरपंथी बनाने के नजरिए से कश्मीर में आतंकी कार्रवाइयों और गतिविधियों का महिमामंडन किया जा रहा था। उसने गजवा-ए-हिंद ने बीडी के नाम से एक और व्हॉट्सऐप ग्रुप भी बनाया था और हिंसा के माध्यम से हिंदुस्थान फतह का प्रचार कर रहा था।’ इस साल ६ जनवरी को, एनआई ने इस मामले में बिहार के एनआईए कोर्ट में आरोपी के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था।

१५ मार्च को १५ ठिकानों पर मारा था छापा
इससे पहले १५ मार्च को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और अल्पसंख्यक समुदायों, सुरक्षाकर्मियों और धार्मिक आयोजनों और गतिविधियों को टारगेट करने के लिए पाकिस्तान स्थित प्रतिबंधित संगठनों द्वारा रची गई आतंकी साजिश से संबंधित मामले में जम्मू-कश्मीर के साथ पंजाब में १५ ठिकानों पर छापेमारी की थी।

अन्य समाचार