मुख्यपृष्ठनए समाचारअजीत पवार सहित नौ विधायक होंगे अयोग्य! विधानसभा अध्यक्ष ने दिया योग्य...

अजीत पवार सहित नौ विधायक होंगे अयोग्य! विधानसभा अध्यक्ष ने दिया योग्य निर्णय लेने का आश्वासन

सामना संवाददाता / मुंबई
अजीत पवार समेत कुछ विधायकों द्वारा बगावत करने से एनसीपी में फूट पड़ गई है। रविवार को अजीत पवार समेत ९ विधायकों ने शिंदे-फडणवीस सरकार से हाथ मिलाते हुए मंत्री पद की शपथ ली। इसके बाद एनसीपी ने कानूनी कदम उठाया और अजीत पवार समेत ९ सदस्यों को अयोग्य घोषित करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के समक्ष याचिका दाखिल की। इस याचिका पर अब नार्वेकर ने प्रतिक्रिया दी है। कल सोमवार की सुबह मीडिया प्रतिनिधियों ने अजीत पवार समेत ९ विधायकों को अयोग्य ठहराने की याचिका को लेकर राहुल नार्वेकर से सवाल किया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए नार्वेकर ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा के सदस्य जयंत पाटील ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नौ विधायकों के खिलाफ अयोग्यता की याचिका दायर की है, जिसे मैं पढ़ूंगा। इस मुद्दे पर बारीकी से अध्ययन करके योग्य निर्णय लिया जाएगा।
इस बीच अजीत पवार के पास कितने विधायकों का समर्थन है? उन्होंने कोई पत्र दिया क्या? आपसे संपर्क किया गया क्या? ऐसा सवाल पूछे जाने पर नार्वेकर ने जवाब दिया कि उन्हें नहीं पता कि अजीत पवार को कितने विधायकों का समर्थन प्राप्त है।

शरद पवार के साथ हैं ४४ विधायक!
महाराष्ट्र की राजनीति में गत रविवार २ जुलाई, २०२३ को राकांपा के वरिष्ठ नेता अजीत पवार सहित कुल नौ विधायकों ने ईडी सरकार में शामिल होकर मंत्री पद की शपथ ली। इसके कारण राकांपा में भारी बगावत हुई है। अजीत पवार सहित नौ मंत्रियों ने भाजपा में प्रवेश नहीं किया और न ही किसी गुट की स्थापना की। इसके उल्टे उक्त लोगों ने राकांपा पर दावा किया है। राकांपा के बहुत सारे विधायक हमारे साथ है, ऐसा दावा अजीत पवार ने किया है। इस स्थिति में अजीत पवार के साथ कितने विधायक हैं और शरद पवार के साथ कितने विधायक यह स्पष्ट नहीं हुआ है। इस बीच राकांपा प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील ने विधायकों के संदर्भ में सविस्तर जानकारी दी है। कल मीडिया से बातचीत करते हुए जयंत पाटील ने कहा कि गत रविवार को नौ विधायकों ने राकांपा की नीति के विरोध में जाकर ईडी सरकार के मंत्रिमंडल में शपथ लेने का काम किया। उसी समय उक्त नौ विधायक अयोग्य हो गए। इस संदर्भ में हमने विधानसभा अध्यक्ष के पास याचिका दाखिल की है। इस संदर्भ में कल सुबह सविस्तार अध्यक्ष से चर्चा भी की है। हमारी याचिका मिली है, ऐसा अध्यक्ष ने बताया। वे उस पर विचार कर रहे हैं, ऐसा भी उन्होंने कहा। हमने उनसे अनुरोध किया है कि हमें अपनी बात रखने दीजिए। जयंत पाटील ने कहा कि कुछ लोग जो कल शपथ ग्रहण समारोह में गए थे, उसमें से कुछ विधायक शरद पवार से मिले हैं। रहा सवाल शरद पवार के साथ कितने विधायक है, तो हमारे साथ वर्तमान में ५३ में से ९ चले गए मतलब ४४ विधायक हैं।

शिंदे को बगल करके अजीत पवार को बनाएंगे मुख्यमंत्री! 
अजीत पवार को मुख्यमंत्री पद का ऑफर है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को बगल करके आनेवाले दिनों में अजीत पवार को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा, ऐसी जानकारी मुझे मिली है, यह सनसनीखेज खुलासा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने किया है। यशवंतराव चव्हाण की समाधिस्थल पर श्रद्धांजलि देने एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार आ रहे हैं। इस पृष्ठभूमि पर पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण इस प्रीति संगम पर उपस्थित हुए थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में उक्त दावा किया है। चव्हाण ने यह भी कहा कि एनसीपी से अलग हुआ गुट ईडी गुट है। उन्होंने कहा कि राकांपा से जो भी टूटकर गया है, उसके खिलाफ ईडी की कार्रवाई की तलवार लटक रही है। उन लोगों पर घोटाले के आरोप हैं। उन्हें अच्छी तरह सोना है, इस उद्देश्य से वे लोग राकांपा को छोड़कर गए है। भाजपा ने उन्हें मंत्री पद दिया है, ऐसा चव्हाण ने कहा।

अन्य समाचार

फेक आलिया