‘मैं लक्ष्मी तेरे आंगन’ की फेम एक्ट्रेस निशा रावल ने अपने ७ साल के बेटे कविश के एक वीडियो को लेकर ऑनलाइन ट्रोलिंग पर कड़ा रिएक्शन दिया है। वायरल क्लिप में मां और बेटे को मुंबई में सारा अरफीन की इफ्तार पार्टी के दौरान पोज देते हुए दिखाया गया है। इस क्लिप में कविश को अपनी मां के सीने पर हाथ रखते हुए देखा गया था। इसके बाद निशा रावल और उनके बेटे कविश को काफी ट्रोल किया गया और भद्दे कमेंट किए गए। यहां तक कि मां-बेटे के रिश्ते पर भी सवाल खड़े किए गए। अब एक्ट्रेस ने इस पर चुप्पी तोड़ी है। दरअसल निशा रावल मुंबई में आयोजित एक पैâशन वीक में पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने वायरल वीडियो के बारे में बात करते हुए बताया, ‘उस पर मुझे कुछ नहीं कहना है। मुझे बस ये कहना है कि शर्म आनी चाहिए उन लोगों को जो एक मां और बेटे के रिश्ते को इस नजर से देखते हैं। ये खोट उनके मन में है इसलिए उस पर और कमेंट्स नहीं।’