मुख्यपृष्ठनए समाचारनितेश राणे का बड़बोलापन ...सैफ अली खान को बताया `कचरा'!

नितेश राणे का बड़बोलापन …सैफ अली खान को बताया `कचरा’!

सामना संवाददाता / मुंबई
महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे ने कल बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर विवादास्पद टिप्पणी करते हुए उन पर तीखा हमला बोला। सैफ अली खान को मंगलवार को मुंबई के लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिली, सैफ अली खान पर हमले को लेकर राज्य सरकार के मंत्री नितेश राणे ने आपत्तिजनक टिप्पणी की है। राणे ने सैफ अली को कचरा बताते हुए गंभीर आरोप लगाए। राणे ने आगे कहा कि शायद वह (आरोपी) उसे (सैफ) लेने आया था। यह अच्छा ही है, कचरा साफ हो जाता। इतना ही नहीं नितेश राणे ने सैफ अली खान पर हुए हमले की सच्चाई पर भी सवाल उठाया।
राणे ने कहा कि देखिए मुंबई में बांग्लादेशी क्या कर रहे हैं। वे सैफ अली खान के घर तक पहुंच गए। पहले वे सड़कों के चौराहों पर खड़े होते थे और अब वे घरों में घुसने लगे हैं। उन्होंने कहा कि अस्पताल से बाहर आने के बाद सैफ `चलते हुए नाच रहे थे’, जिससे उन्हें संदेह है कि अभिनेता पर वास्तव में हमला हुआ था या यह सब सिर्फ एक नाटक था। राणे ने मुस्लिम कलाकारों को लेकर भी विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि जब शाहरुख खान या सैफ अली खान जैसे अभिनेता घायल होते हैं तो हर कोई उनकी बात करता है, लेकिन जब `हिंदू अभिनेताओं’ को प्रताड़ित किया जाता है, तो कोई सामने नहीं आता। कोई उस पर बात करना पसंद नहीं करता है।

अन्य समाचार