बेखौफ अपराधी बार-बार कर रहे हैं हमला
ऐसा लगता है कि बिहार में अपराधियों के दिलों से पुलिस का खौफ ही खत्म हो गया है। मुख्यमंत्री नीतीश बाबू के `सुशासन’ में आम लोगों को कौन पूछे, खुद पुलिस ही बदमाशों और अपराधियों का निशाने पर रहने लगी है। आए दिन पुलिसकर्मियों की पिटाई के मामले सामने आ रहे हैं, हमले में पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हो जाते हैं, कई की तो जान भी जा चुकी है। ताजा घटना नवादा जिले की है, जहां बदमाशों ने बीते सोमवार को पुलिसकर्मियों की जमकर पिटाई की थी। अब उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो नवादा जिले के नारदीगंज प्रखंड के कहुआरा गांव के पास का है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ११२ आपातकालीन सेवा की पुलिस के साथ मारपीट की जा रही है। एक पीटीसी दारोगा सत्यानंद, ११२ के चालक शक्ति कुमार और महिला सिपाही ममता कुमारी के साथ भी मारपीट की गई है। वीडियो में दिख रहा है कि सबसे ज्यादा गाड़ी चालक शक्ति कुमार के साथ लाठी डंडे लेकर लोग मारपीट कर रहे हैं। ६ की संख्या में लोग वहां पर उपस्थित हैं। इस दौरान एक युवक पुलिस पर हाथ छोड़ देता है और फिर इसी दौरान मारपीट शुरू हो जाती है। नारदीगंज थाना प्रभारी राजगिरी प्रसाद ने वीडियो की पुष्टि करते हुए कहा कि इस मामले में छापामारी भी की गई है। दो लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है और कुछ लोगों का अज्ञात में भी नाम रखा गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस की गाड़ी जा रही थी, तभी कुछ लोग पुलिस को देखकर गाली-गलौज करने लगे। जब पुलिस ने उतरकर इसका विरोध किया तो पुलिस पर हमला किया गया।