सामना संवाददाता / पटना
कल सुबह-सुबह बिहार के सीएम नीतीश कुमार राज्यपाल से मिलने पहुंचे। नीतीश के राजभवन जाने की खबर फैलते ही एक बार फिर अटकलों का बाजार गर्म हो गया। बता दें कि पिछले कई दिनों से नीतीश को लालू प्रसाद खुलेआम अपने साथ आने का न्यौता दे रहे हैं। जदयू के नेता इसे औपचारिक मुलाकात बता रहे हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से बिहार की सियासत को लेकर जो सियासी कानाफूसी चल रही है, उस बीच में इस मुलाकात से राजनीतिक गलियारे का तापमान भी बढ़ा हुआ है। हालांकि, नीतीश राजभवन क्यों गए, इसे लेकर जदयू की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।